महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चलती ट्रेन से 32 लाख के गहने व 4 लाख रुपए नगद वाली बैग उडाई

नंदीग्राम एक्सप्रेस के एसी कोच मेें हुई चोरी

नांदेड/दि.9- नंदीग्राम एक्सप्रेस के जरिए नाशिक से आदिलाबाद की ओर जा रहे परिवार की करीब 32 लाख रुपए के गहने व 4 लाख रुपए की नगद रकम रहने वाली बैग को पूर्णा से नांदेड के दौरान किसी अज्ञात चोर ने चूरा लिया. यह घटना 6 फरवरी को तडके 4.50 से 5.30 बजे के दौरान घटित हुई. जिसे लेकर नांदेड रेल्वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक आदिलाबाद में रहने वाले जगदीश बाबूलाल अग्रवाल (60) एक विवाह समारोह में शामिल होने हेतु अपने परिवार के 25 से 30 सदस्यों के साथ नाशिक गये थे. जहां से वे 5 फरवरी की रात नंदीग्राम एक्सप्रेस से आदिलाबाद वापिस आने हेतु रवाना हुए. इस परिवार ने बी-1 व बी-2 एसी कोच में अपने लिए सीटें आरक्षित कर रखी थी तथा बी-1 कोच में बर्थ नंबर 47 पर रहने वाले जगदीश अग्रवाल ने गहने व नगद रकम वाली बैग को अपने पास रखा था. लेकिन 6 फरवरी को तडके 3.30 बजे के आसपास जगदीश अग्रवाल बाथरुम जाने के लिए उठे और उन्होंने इस बैग को बर्थ-36 पर अपनी बहू के पास रख दिया. लेकिन नांदेड स्टेशन के पास आने पर उन्हें वहां से वह बैग नदारद दिखाई दी. जिसके चलते उन्होंने नांदेड रेेल्वे पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button