महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बाल भारती की पुस्तकें 30 प्रतिशत महंगी

मंत्री महोदय ने ही दी जानकारी

* 12वीं की बोर्ड होगी-केसरकर
मुंबई/दि.19- कागज की कीमतें बढने से बाल भारती की पुस्तकों के दाम 30 प्रतिशत बढाए गए है. 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को यह पुस्तकें नि:शुल्क दी जाती है. किंतु मुद्रण तथा कागज के रेट बढ जाने से मूल्यवृद्धि करना पड रहा है. अमीरों को पुस्तकें नि:शुल्क नहीं दी जा सकती.
* पुस्तक में कापी के पन्नें
शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि, आगामी सत्र से शासकीय तथा स्थानीय निकाय की शालाओं में कक्षा 1 से 8वीं के सभी विद्यार्थियों को गणवेश, वही, जूते-मोजे सरकार नि:शुल्क देगी. ऐसे ही टेक्सबुक में प्रत्येक पाठ के बाद वही के पन्नें जोडे जाएंगे जिससे बस्ते का भार कम होगा.
* 12वीं की परीक्षा होगी
अगले वर्ष से 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होने की अफवाह है. केसरकर ने बताया कि, ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है. बल्कि 10वीं व 12वीं के समान कक्षा 8वीं की एग्जाम लेने का हमारा इरादा है. शालेय शिक्षा मंत्री ने अनेक सुधार अगले अकादमीक सत्र से लागू करने के विषय में बतलाया.

 

Related Articles

Back to top button