महाराष्ट्र

बालाजी टेलीफिल्म्स और सोनी मराठी की नई सिरियल कुसुम

मुंबई/दि.30 – बालाजी टेलीफिल्म्स और सोनी मराठी 4 अक्तूबर से रात 8.30 बजे से कुसुम नामक नई सिरियल सोनी मराठी चैनल पर प्रसारित करने जा रही है. सिरियल में मुख्य किरदार महाराष्ट्र की लाड़ली शिवानी बावकर निभा रही है. शिवानी एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आएगी जो ससुराल और मायका दोनों की जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाती है.
सिरियल के अब तक तीन प्रोमो आ चुके हैं. जिसमें कुसुम मायके में बिजली बिल का भुगतान करना, अपने पिता को डॉक्टर के पास ले जाना और सभी की अच्छी तरह से देखभाल करती है. वह दोनों तरफ की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है.
2001 में कुसुम नामक एक सिरियल हिंदी में प्रसारित की गई थी. यह उस सिरियल का मराठी रुपांतर है. बालाजी टेलिफिल्म्स और सोनी मराठी चैनल ने कुसुम सिरियल के जरिए आज की लड़कियों से मिलकर सवाल खड़े किए हैं. एउसने सभी लड़कियों के मन में सवाल उठाए हैं. इसलिए कुसुम हम में से एक लगती है.
इस संदर्भ में बालाजी टेलिफिल्म्स की एकता कपूर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि 21 साल बाद कुसुम सिरियल फिर से सोनी मराठी चैनल पर दर्शकों के सामने आ रही है. सिरियल ने पहले सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और मुझे यकिन है कि मराठी में भी वह रिकॉर्ड तोड़ देगी. मैंने पहले भी मराठी में काम किया है. क्षेत्रीय भाषा में और विशेष रुप से मराठी में तलाशने के लिए बहुत कुछ है. मुझे खुशी है कि सोनी मराठी चैनल ने मुझे यह मौका दिया है. इसलिए सोनी मराठी चैनल पर कुसुम सिरियल 4 अक्तूबर की रात 8.30 बजे देखना न भुले.

Back to top button