मुंबई दि. 27 – राज्य के प्रत्येक जिले में वैद्यकीय महाविद्यालय तथा राज्य में 700 जगह पर ‘बालासाहेब ठाकरे-अपना अस्पताल’ शुरू किया जायेगा. ऐसी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. वे दीपावली के उपलक्ष्य में दूरदर्शन के माध्यम से राज्य की जनता से संवाद साध रहे थे. इस अवसर पर उन्होने घोषणा की. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ने राजकारण की अपेक्षा समाजकारण को प्राथमिकता दी. आनंद दिघे ने सभी को साथ लेकर उनके अधिकारों के लिए लडना सिखाया. जिसकी वजह से किसान, वंचित, शोसित ऐसे सभी लोगों का विकास करने का हमारा ध्येय है. जिसे पूर्ण करने के लिए एकजुटता के साथ प्रयास किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा कि आपातकाल में कभी भी हम डगमगाए नहीं. कुछ अच्छी योजनाओं को चलाने का प्रयास किया. जिसमें सफल भी हुए. इस बात का हमें समाधान है. पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से लगाए गये प्रतिबंध में गुजरे इस साल सभी प्रतिबंध हटा दिए गये है. सभी त्यौहार उत्साह के साथ मनाए जा रहे है. राज्य में सकारात्मकता दिखाई दे रही है. सभी के लिए हमने शिव धनुष्य उठाया है. इसकी वजह से हमारा आत्म विश्वास भी बढा है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 75 साल के ज्येष्ठ नागरिको को नि:शुल्क एसटी बस में प्रवास की योजना भी चलाई जा रही है. ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री शिंदे ने इलेक्ट्रानिक मीडिया से कहा.