महाराष्ट्र

बालगंधर्व कला अकादमी ‘दादासाहेब फालके इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित

भारतीय संस्कृति, लोककला और महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए ऐतिहासिक सम्मान

मुंबई/दि.13– भारतीय कला और संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाली बालगंधर्व कला अकादमी को ‘दादासाहेब फालके इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान केवल एक अकादमी की उपलब्धि नहीं, बल्कि भारतीय कला, नाट्यशास्त्र और महिला सशक्तिकरण के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. बालगंधर्व कला अकादमी सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की आत्मा है. यह संस्थान रंगमंच, सिनेमा, संगीत, लोककला और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित केंद्र बन चुका है. इस अकादमी ने हजारों कलाकारों को प्रशिक्षित कर भारतीय मनोरंजन उद्योग में प्रतिष्ठित स्थान दिलाया है.
मुंबई के एक भव्य पंचतारांकित होटल में आयोजित पुरस्कार समारोह में जब बालगंधर्व कला अकादमी का नाम ‘दादासाहेब फालके इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड 2025’ के लिए घोषित हुआ, तो पूरा हॉल तालियों और जयकारों से गूंज उठा. इस सम्मान समारोह में फिल्म, टेलीविजन और थिएटर जगत की कई दिग्गज हस्तियाँ उपस्थित थीं, जिन्होंने इस महान उपलब्धि को भारतीय कला जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. सम्मान समारोह में टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्रियां अदा खान (‘नागिन’ फेम), यामिनी मल्होत्रा (‘बिग बॉस’ फेम) लोकप्रिय कलाकार रश्मि गुप्ता, काजल चौहान, मुग्धा चाफेकर, सना सूरी, खुशी माली, नविना वाडेकर, स्नेहा भावसार, सहित किशोर कुमार, कृष्णा पाटिल, सुधीर यादवांश, अभिजीत राणे, सुनील सेठी, प्रसाद सोनी, प्रिया प्रजापति अन्य कई टिव्ही सेलिब्रिटीज शामिल थे. पुरस्कार स्वीकार करते हुए अकादमी के प्रबंध निदेशक ने कहा, यह सम्मान केवल एक अकादमी का नहीं, बल्कि उन सभी कलाकारों, गुरुओं और कला प्रेमियों का है, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए अपना योगदान दिया है. उन्होंने युवा कलाकारों और महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि, कला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति, सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन का एक शक्तिशाली हथियार है. यदि आपके अंदर आत्मविश्वास, धैर्य और समर्पण है, तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती.
बालगंधर्व कला अकादमी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी जा रही है.

Back to top button