अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भीषण आग में बांबू का खेत जलकर खाक

असदपुर के मौजे रायपुर की घटना

अमरावती/दि. 8 – अचलपुर तहसील अंतर्गत असदपुर निवासी संजय रतनलाल तापडिया के मौजे रायपुर स्थित 6 एकड बांबू के खेत में आज दोपहर अचानक ही आग लग गई. इसके चलते तीन एकड क्षेत्रफल में लगे बांबू सहित खेत में सिंचाई हेतु बिछाई गई पाईप लाईन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. इस भीषण अग्निकांड में खेत मालिक का करीब 18 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान जताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मौजे रायपुर के शेत गट क्रमांक 35 में संजय तापडिया का 6 एकड खेत है. जहां पर उन्होंने 4 वर्ष पहले बांबू यानी बांस का बागान उगाना शुरु किया था और इन 4 वर्षों के दौरान बांबू के पेड काफी उंचे व लंबे हो गए है. तापडिया के खेत के बीच से ही महावितरण की विद्युत वाहिनी गुजरती है और कई बार बांबू के उंचे व लंबे पेडों का टकराव विद्युत तारों से होता है. ऐसे में संभावित नुकसान की आशंका को देखते हुए संजय तापडिया ने इससे पहले कई बार महावितरण को अपने खेत के बीच से या बांबू की फसल के उपर से होकर गुजरनेवाली विद्युत वाहिनी को हटा लेने का निवेदन सौंपा था. परंतु महावितरण द्वारा इस बात की ओर कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया गया. वहीं आज आशंका के अनुरुप बांबू के उंचे व लंबे पेडों के साथ हुए घर्षण के चलते संभवत: विद्युत तारों से कोई चिंगारी निकली जिसने बांबू के खेत में आग लगान दी और यह आग देखते ही देखते इतनी अधिक विकराल हो गई कि, इसमें करीब 3 एकड के क्षेत्रफल में लगे बांबू के पेडों को अपनी चपेट में ले लिया.
बांबू के खेत को धू-धू कर जलता देखते हुए आसपडोस के खेतो में मौजूद लोगबाग तुरंत ही दौडकर मौके पर पहुंचे तथा आसपास के खेतो में स्थित बोअरवेल से पानी लेते हुए आग पर पानी की बौछार करना शुरु किया गया. जिसके चलते कडी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही महावितरण के अधिकारी, मंडल अधिकारी व पटवारी भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होंने पंचनामे की कार्रवाई करनी शुरु की.

Back to top button