महाराष्ट्र

माहुर के रेणुका गड पर भक्तों के लिए पाबंदी

नवरात्रोत्सव पर कोरोना का असर

माहुर प्रतिनिधि/दि. १३ – कोरोना महामारी के चलते इस बार नवरात्रोत्सव माहुर गड पर बहुत ही सामान्य तरीके से मनाया जाएगा. पुजारी व्दारा रोजाना की पूजा अर्चना की जाएगी. शासन निर्देशानुसार माहुर गड पर भक्तों के आने पर पाबंदी लगाई गई है, ऐसी जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष तथा तहसीलादार सिध्देश्वर वरनगांवकर ने पत्रकार वार्ता में दी. नवरात्रोत्सव के दौरान होने वाली भीड से महामारी फैलने की संभावना को देखते हुए शासन व्दारा दिये गए निर्देशों का पालन कर बहुत ही सामान्य तौर से नवरात्रोत्सव मनाया जाएगा. इसी तरह नवरात्रोत्सव के दौरान दुर्गा आगमन की शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा, दांडिया, ज्योत ले जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. स्थानीय नवरात्रोत्सव आयोजित करने वाले मंडलों को नगर पंचायत से पहले अनुमति लेना मर्यादित मंडप स्थापित करना, मूर्ति की उंचाई ५ फिट व घरेलू मूर्ति केवल २ फीट उची रखी गई है. देवी भक्त अपने घर में ही अपने घर में ही नवरात्रोत्सव मनाए, ऐसा भी तहसीलदार वरनगांवकर ने बताया.

  • घर से ही दर्शन की व्यवस्था

देवी के साढेतीन शक्तिपीठ में से पूर्ण पीठ रहने वाले माहुर गड पर भक्तों के लिए इस बार दर्शन हेतू पाबंदी लगाई गई है. मगर घर से ही दर्शन करने की व्यवस्था समिति संस्था व्दारा की गई है. इसके कारण रोजाना के दर्शन का लाभ भक्त ले सकते है. नवरात्रोत्सव के वक्त तुलजापुर, सप्तश्रृंगी, अमरावती ऐसे कुछ मंदिरों में भक्तों के लिए इस तरह की दर्शन के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस दौरान मंत्री, सांसद, विधायक को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सरकारी दौरा निश्चित होने के बाद प्रवेश दिया जाएगा, ऐसा इस समय बताया.

Related Articles

Back to top button