महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बांगर ने मंत्रालय में पुलिस को दी गाली

सीएम ने उमेठा कान

मुंबई/दि.4- हिंगोली के चर्चित विधायक संतोष बांगर ने एक बार फिर राडा करने का समाचार है. इस बार मंत्रालय में कर्मचारी और पुलिस के साथ वे उलझ गये. खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज उन्हें ‘समझ’ दी. हालांकि बांगर ने ऐसी समझ से इनकार किया है. खबर के अनुसार विधायक बांगर गुरुवार दोपहर मंत्रालय पहुंचे. उनके साथ 27 कार्यकर्ता थे. वहां तैनात पुलिस और कर्मचारियों ने बांगर को रोकने का प्रयास किया, तब बांगर भड़क गये. उन्होंने कथित रुप से पुलिस को गालियां बकी. बांगर ने ऐसे किसी घटना से इनकार किया. तथापि खबर के अनुसार मुख्यमंत्री शिंदे ने उन्हें समझाया है. बांगर ने एक समाचार चैनल से बातचीत में दावा किया कि मंत्रालय के सीसीटीवी चेक कर ले. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.

Back to top button