अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बांग्लादेश के विमान की नागपुर में आपात लैंडिंग

नागपुर/ दि. 16- बांग्लादेश के चटगांव से ओमान जा रही सलाम एयर की एक अंतरराष्ट्रीय उडान को एक यात्री की मेडिकल आपात स्थिति के कारण डा. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पडी. किम्स- किंग्सवे अस्पताल के महाप्रबंधक (ब्रांडिंग और संचार ) एजाज शामी ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर और उनकी आवश्यक चिकित्सा देखभाल की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय मोहम्मद खैर को हवाई यात्रा के दौरान दो बार दौरा पडा. इसे देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप और आपातकालीन चिकित्सा सहायता की आवश्यकता महसूस की गई. इसलिए करीबी विमानतल नागपुर में विमान की इमरजेंसी लैडिंग की अनुमति मांगी गई. अनुमति मिलते ही विमान की लैंडिग की गई. इसके बाद किम्स- किंग्सवे अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा विभाग के सलाहकार डॉ. रूपेश बोकाडे के नेतृत्व में चिकित्सा प्रतिक्रिया टीम तुरंत विमान में चढी.

Back to top button