प्रक्रिया उद्योग के नाम पर बैंक से धोखाधडी
शिकायत पर सांगली व सोलापुर जिले के 7 लोगों पर मामला दर्ज
सांगली/ दि. 25– बेदाणा प्रक्रिया उद्योग निर्माण के लिए फार्मर प्रोडयूसर कंपनी के नाम पर एचडीएफसी बैंक की दो करोड रूपए की धोखाधडी करने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. इस शिकायत के आधार पर सांगली और सोलापुर जिले के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्ट्रीक्ट एग्रो फार्मर प्रोडयूसर कंपनी के नाम से बेदाणा प्रोसेसिंग यूनिट और पैकेजिंक प्रकल्प निर्माण करने के लिए एचडीएफसी बैंक की सांगली शाखा से एग्रो इन्फ्रास्टक्चर फंड से 1 करोड 98 लाख रूपए का कर्ज लिया गया. बैंक ने कंपनी द्बारा सूचित किए आपूर्तिकर्ता गौरी कन्स्ट्रक्शन एंड अर्थ मूव्हर्स पुणे, एस. जे. एम. एम. एसोसिएट्स एंड मल्टी सर्विसेस, सांगली और शुभ गणेश एग्रो इंडस्ट्रीज नामक इन तीन कंपनियों के नाम कर्ज की रकम वितरित की. संबंधित प्रकल्प तीन माह में पूर्ण कर कागजपत्र बैंक के पास जमा करना आवश्यक था. 23 नवंबर 2022 से 21 दिसंबर 2024 की कालावधि में यह घटना घटित हुई. लेकिन अब तक यह प्रकल्प खडा नहीं हुआ. इस कारण बैंक से धोखाधडी होने की बात बैंक के अधिकारी रविन्द्र कुलकर्णी ने अपनी शिकायत में कहीं है. इस प्रकरण में मुकुंद जाधवर, स्वप्निल जाधव, सखुबाई जाधवर (निवासी बालवाडा, जि.सोलापुर), विजय कराड (भालगांव, सोलापुर), सांगली जिले के एरंडोली निवासी राजाराम खरात, बेडग निवासी अजीत दलवी और पायाप्पावाडी निवासी लता जाधव आदि कंपनी के साथ संचालकाेंं के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. मुकुंद जाधवर यह कंपनी के सीईओ है.