बारामती, अहमदनगर, सातारा के बाद सांगली और कोल्हापुर में भी कल से कंप्लीट लॉकडाउन
मुंबई/दि. 4 – बारामती, अहमदनगर, सातारा के बाद अब सांगली, कोल्हापुर और बीड में भी कड़क लॉकडाउन लगाया जा रहा है. कोल्हापुर में कल दोपहर से दस दिनों का लॉकडाउन और सांगली में कल से आठ दिनों का लॉकडाउन लागू होगा. इनके अलावा बीड में भी आज मध्य रात्रि से तीन दिनों का लॉकडाउन लागू होगा. इससे पहले बारामती, अहमदनगर, सातारा में सात दिनों का कड़क लॉकडाउन लागू है.
राज्यव्यापी लॉकडाउन और इन जिलों के लॉकडाउन में फर्क ये है कि यहां मेडिकल सेवाओं को छोड़ कर सबकुछ बंद कर दिया गया है. यहां तक कि सब्जी और किराने की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी. सिर्फ दूध बिक्री के लिए कुछ घंटों की राहत दी जाएगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के इन जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
-
सांगली के बाद अब कोल्हापुर में 10 दिनों का लॉकडाउन
कोल्हापुर जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन और रेमडिसिविर की कमी को देखते हुए आज सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अचानक मीटिंग बुलाई गई. इस मीटिंग के बाद कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री सतेज पाटील ने जिले में 10 दिनों के सपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी. बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कल (5 मई, बुधवार) सुबह 11 बजे से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा.
लॉकडाउन के विषय में बात करते हुए जिलाधिकारी दौलत देसाई ने कहा कि पिछले दो दिनों से संक्रमितों की संख्या कम होने के बावजूद पॉजिटिविटी रेट कम नहीं हुई है. जिले में 2400 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. कोल्हापुर जिले में सांगली, सिंधुदुर्ग, निपाणी, बेलगाम से ऑक्सीजन लाया जा रहा है और ऑक्सीजन की कमी के संकट से निपटा जा रहा है. मरीजों की संख्या और बढ़ी तो ऑक्सीजन जुटाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प रह जाता है.
-
सांगली में लगा 8 दिनों का लॉकडाउन
इस बीच सांगली जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. बुधवार दिनांक 5 मई को आधी रात से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इसकी घोषणा सांगली के संरक्षक मंत्री और राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने की. सोमवार को सांगली जिले में कोरोना के 1568 नए केस सामने आए और 40 लोगों की मौत हो गई. जयंत पाटील के मुताबिक में ऐसी स्थिति में संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प के तौर पर दिखाई दे रहा है.
सांगली और कोल्हापुर के अलावा बीड में भी आज आधी रात से लॉकडाउन लग जाएगा. जबकि बारामती, अहमदनगर और सातारा में लॉकडाउन का ऐलान पहले ही हो चुका है. बीड में तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है और बाकी जगहों में 7 दिनों का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है, जो 10 मई की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.
खास बात यह है कि इस लॉकडाउन में किराना, फल, सब्जी, बेकरी, डेयरी, मिठाई और खाद्य पदार्थ की दुकानें भी बंद रहेंगी. सिर्फ मेडिकल सेवाएं शुरू रहेंगी. दूध की बिक्री के लिए अलग-अलग जगहों में 2-3 घंटों का समय दिया दिया गया है. कई जगहों पर खाने और शराब की तय वक्त के अंदर होम डिलिवरी की इजाजत दी गई है.