महाराष्ट्र

बाजारा 2500 और ज्वारी 3225 रुपए गारंटी दाम से खरीदी होंगे

धान 2203 और मका 2090 रुपए भाव

मुंबई/दि.14– राज्य शासन ने पणन सत्र 2023-24 में अधिकतम आधारभूत मूल्य खरीदी योजना के तहत धान व खडा अनाज खरीदी करने का निर्णय लिया है. खरीफ पणन सत्र 2023-24 में केंद्र शासन व्दारा अधिकतम आधारभूत मूल्य खरीदी योजना के तहत धान व खडा अनाज (ज्वारी, बाजरा, मका और रागी) के अधिकतम आधारभूत मूल्य घोषित किए हैं.

धान (चावल) सर्वसाधारण (एफएक्यू) 2183 रुपए, अ दर्जा 2203 रुपए ज्वारी (संकरित) 2180 रुपए, ज्वारी (मालदांडी) 3225, बाजारा 2500, मका 2090, रागी 3846 रुपए के मुताबिक आधारभूत मूल्य के मुताबिक खरीदी किया जाने वाला है. खरीफ सत्र में धान खरीदी 9 नवंबर से 31 जनवरी तक होगी तथा खडा अनाज 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक खरीदी किया जाएगा. इसके अलावा आधारभूत मूल्यों को किसानों को लाभ होने की दृष्टि से और उन्हें गारंटी दाम से कम दाम में धान बेचना न पडे इसके लिए राज्यस्तर पर नियंत्रण कक्ष शुरु करने की सूचना केंद्र शासन ने दी.

Related Articles

Back to top button