महाराष्ट्र

बीसीसीआई को हर साल होगी 1,887 करोड़ से ज्यादा की कमाई

प्रदर्शन के आधार पर तय होती है हिस्सेदारी

मुंबई/दि.11- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नया वित्त मॉडल पेश किया है. इस मॉडल में दुनिया में पहले से ही सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमाई और बढ़ेगी. आईसीसी के 2024 से 2027 तक के लिए जारी वित्तीय मॉडल के अनुसार, उसे (आईसीसी) हर साल जितनी कमाई होगी, उसका 38.5 प्रतिशत हिस्सा बीसीसीआई को मिलेगा. अनुमान है कि नए वित्तीय मॉडल से आईसीसी को हर साल करीब 4,922 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होगी. इसका 38.5 प्रतिशत यानि करीब 1,887 करोड़ रुपए बीसीसीआई की झोली में जाएगा. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड है. उसकी सालाना कमार्ई करीब 339 करोड़ रुपए होगी. तीसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कमाई करीब 300 करोड़ रुपए होगी. बीसीसीआई के मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 7 गुना कम यानी लगभग 283 करोड़ रुपए होगी. नए वित्तीय मॉडल पर आईसीसी को अभी सभी क्रिकेट बोर्ड से फीडबैक लेना होगा. इसकी डेडलाइन जून तक है. जून में ही दक्षिण अफ्रीका केे डरबन में आईसीसी की सालाना बैठक में नए वित्त मॉडल को मंजूरी दी जाएगी.
आईसीसी के वित्तीय मॉडल में हिस्सेदारी वैश्विक टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर तय की जाती है. इसमें पिछले 16 साल के आधार पर पूर्ण सदस्यों के महिला और पुरुष टीम के प्रदर्शन को आधार माना जाता है.

Related Articles

Back to top button