
* कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने पर दिया जोर
मुंबई/दि. 12– राजनीति में काम करते समय मैं हमेशा ही सुसंस्कृत महाराष्ट्र का निर्माण करनेवाले दिवंगत यशवंतराव चव्हाण द्वारा सिखाई गई बातों का स्मरण करता हूं, क्योंकि उनके विचारों से ही महाराष्ट्र का भला होगा और समाज के सभी घटकों को न्याय मिलेगा. जिसके चलते राजनीतिक जीवन में रहने तक मैं चव्हाण साहब की विचारधारा को छोडूंगा नहीं, इस आशय का प्रतिपादन राज्य के डेप्युटी सीएम अजित पवार द्वारा किया गया.
दिवंगत यशवंतराव चव्हाण के जयंती दिवस निमित्त कराड के प्रीति संगम स्थित समाधि स्थल पर डेप्युटी सीएम अजित पवार ने आज सुबह चव्हाण की स्मृतियों का अभिवादन किया. जिसके बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, आज सत्ता पक्ष व विपक्ष से जुडे कुछ लोग बेवजह ही विवादास्पद बयान जारी करते है. जो सुसंस्कृत महाराष्ट्र के लिहाज से ठीक नहीं है. ऐसे में कोई भी बयान जारी करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, अपने बयान से कानून व व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगडेगी साथ ही किसी विशिष्ट समाज को लेकर बयान देना टाला जाना चाहिए. इस समय विधायक नीतेश राणे द्वारा समुदाय विशेष को लेकर दिए गए बयान पर आश्चर्य जताते हुए डेप्युटी सीएम अजित पवार ने कहा कि, विधायक राणे ने वह बयान क्यों दिया यह अब भी उनकी समझ से बाहर है और महाराष्ट्र में ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.