महाराष्ट्र

हेल्थ बीमा के नाम पर चूना लगाने वाले सायबर अपराधियों से रहे सावधान

सायबर पुलिस ने किया आगाह

  • बुजुर्ग से 74 लाख ठगने वाले दिल्ली से गिरफ्तार

मुंंबई/दि.२१कोरोना संकट के चलते लोग परिवार की सेहत को लेकर सजग हो गए है. इसका फायदा सायबर अपराधी उठाने की कोशिश कर रहे है. सायबर पुलिस ने हेल्थ बीमा पॉलिसी के नाम पर जानकारी मांगने वाले साइबर अपराधियों से लोगों को आगाह किया है. साइबर पुलिस ने इसी तरह के एक मामले में 6 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण, टॉपअप व अपडेट के नाम पर 74 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की थी. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में ऐसे कई मामले देखने को मिले है जब साइबर अपराधियों में नए-नए तरीके अपनाकर फोन पर बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण व टॉपअप के नाम पर बडे पैमाने पर लोगों के साथ ठगी की है. इसके तहत साइबर अपराधी ने लोगों से फोन पर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक से जुडी जानकारी हासिल करते है. फिर उसने पॉलिसी के अलग-अलग शुल्क के नाम पर पैसे ऐंठते है.

Back to top button