महाराष्ट्र

बुढे हो या जवान, सभी करें मतदान…

टेंभरू में छात्रों ने निकाली जनजागृति रैली

चिखलदरा/दि.15-चुनाव आयोग का स्वीप उपक्रम मतदाता शिक्षा, जागरूकता और साक्षरता का प्रसार करने वाला प्रमुख कार्यक्रम है. इस उपक्रम दौरान नागरिक, मतदान और मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विविध माध्यम द्वारा यह उपक्रम लिया जा रहा है. इस कार्यक्रम अंतर्गत मेलघाट के अतिदुर्गम आदिवासी टेंभरू गांव के जिला परिषद स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव के प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उन्हें मतदान का महत्व समझाया. इसके पश्चात शिक्षक महेश ठाकरे के मार्गदर्शन में मतदाता जनजागृति की.
बूढे हो या जवान , सभी करे मतदान .., सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो…. तसेच चुल्हा चौका छोड दो, सबसे पहले वोट दो…. इस आशय के फलक विद्यार्थियों ने हाथ में लेकर ग्रामवासियों को आम चुनाव में मतदान करना हमारा कर्तव्य है यह संदेश देकर जागरूकता की. यहां के शिक्षक व प्रहार शिक्षक संगठन के राज्याध्यक्ष महेश ठाकरे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर सामग्री तैयार करके दी. इस समय शिक्षक ओमप्रकाश रामटेके भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button