महाराष्ट्र में अपने दम पर भगवा फहराने तैयार रहो
सीएम उध्दव ठाकरे ने दिया शिवसैनिकोें को आदेश
-
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये साधा जिला प्रमुखों से संवाद
मुंबई/दि.२८ – राज्य में अपने अकेले के दम पर शिवसेना का भगवा फहराने के लिए अभी से तैयारियां शुरू होनी चाहिए. इस आशय का आदेश शिवसेना के पार्टी प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने सभी शिवसैनिकों के नाम जारी किया है. बुधवार की देर रात तक सीएम उध्दव ठाकरे व शिवसेना के जिला प्रमुखों की ऑनलाईन बैठक चल रही थी. जिसमें उन्होंने सभी जिला प्रमुखों के साथ संवाद साधते हुए उपरोक्त आदेश जारी किया. इस बैठक में जहां एक ओर सभी जिला प्रमुखों ने पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा दशहरा महोत्सव में दिये गये भाषण की प्रशंसा की. वहीं सीएम ठाकरे ने कहा कि, सभी जिला प्रमुखों ने अपने-अपने जिले के विकास हेतु काम करना चाहिए. इस समय यद्यपि आर्थिक निधी की कमी है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान निकाला जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, शिवसेना के प्रत्येक पदाधिकारी ने कोविड काल के दौरान राज्य सरकार द्वारा किये गये कामों की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी चाहिये. इसके अलावा बहुत जल्द शिवसेना के सभी पदाधिकारियों को अतिरिक्त अधिकार प्रदान किये जायेंगे, ताकि वे प्रभागी ढंग से काम कर सके.