-
गांधी परिवार का बाहरी व्यक्ति की आवश्यकता नहीं
नागपुर प्रतिनिधि/दि.२० –गांधी परिवार के बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व सौंपा जाए, पार्टी नेता प्रियंका गांधी-वाड्रा के नाम की फिलहाल चर्चा चल रही है. राहुल गांधी द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का उन्होंने समर्थन किया है.फिर भी एक ही माला में सभी को पिरोने का नेतृत्व गांधी परिवार के पास होने की प्रतिक्रियाए स्थानीय नेताओं ने जताई है. पार्टी अध्यक्ष को लेकर राहुल गांधी ने रखी भूमिका को प्रियंका गांधी ने समर्थन दिया था. जिसके बाद से उनके नेतृत्व की चर्चाए भी आरंभ हो गई. हालांकि प्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी ने भी पार्टी की कमान संभालनी चाहिए.यही तमाम कार्यकर्ताओं की इच्छा होने का दावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने किया है. देश की राजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस का नेतृत्व गांधी परिवार के पास ही रहना जरूरी है. गांधी परिवार का संपूर्ण नेतृत्व जनमानस से आया है. इस नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं का दृंढ विश्वास है. उन्हें देखकर ही कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े हुए है. कांग्रेस पार्टी की विरोधियों विशेषत: भाजपा के जरिए हमेशा नेतृत्व बदलाव को लेकर प्रचार किया जा रहा है. राहुल गांधी ने अगला संघर्ष अध्यक्ष पद पर रहकर करना चाहिए. यही सभी की इच्छा है.यह मत पूर्व सांसद गेव्ह आवारे ने जताया. कांग्रेस के संघर्षो से ही देश की आजादी को मजबूती मिली. पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने देश के लिए जो काम व त्याग किया है वह काफी बेहतरीन है. गांधी परिवार को लेकर कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता,आदर सम्मान बना हुआ है. इसलिए राहुल गांधी ने ही पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए.यह मत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मुलक ने जताया है.