महाराष्ट्र

बीड के 8 तालाबों की होगी मरम्मत

मुख्यमंत्री जलसंवर्धन योजना के तहत होगा कार्य

मुंबई/दि.4 – प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जलसंवर्धन योजना के तहत बीड के आष्टी तहसील के आठ गांवों में विभिन्न तालाबों के 8 मरम्मत कामों को मंजूरी दी है. इससे तालाबों मेें दोबारा सिंचाई क्षमता निर्माण हो सकेगी. इसके लिए सरकार ने 1 करोड 69 लाख 29 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दी है. तालाबों केमरम्मत कामों के जियोटैग वीडियों रिकॉर्डिंग की जाएगी. गुरुवार को राज्य के मृदा व जलसंरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया. औरंगाबाद प्रादेशिक जलसंरक्षण विभाग के तहत बीड के आष्टी तहसील में विभिन्न तालाबों के मरम्मत कामों के 8 कामों को मंजूरी दी गई है. इन परियोजना का काम पूरा होने के बाद 232 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र और 1109.15 सघमी (हजार घन मीटर) जलसंचय पुन:स्थापित हो सकेगा. ठेेकेदार को काम के लिए चार चरणों में अदायगी करनी होगी.

Related Articles

Back to top button