30 लाख किसानों को 20 हजार करोड रु. की कर्जमाफी का लाभ
गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
मुंबई/दि.28 – राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की महाविकास आघाडी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. राज्यपाल ने कहा कि, राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत साल भर में 30 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार करोड रुपए की कर्ज माफी का लाभ मिला है. गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में राज्यपाल के हाथों ध्वजारोहण हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शहर के पालकमंत्री असलम शेख समेत कई विधायक और सांसद मौजूद रहे.
राज्यपाल ने कहा कि, कोरोना काल में प्रतिकुल परिस्थिति होने के बावजूद मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 के तहत साल भर में विभिन्न कंपनियों से सामंजस्य करार करके महाराष्ट्र ने 2 लाख करोड रुपए का निवेश आकर्षित किया है. इसके जरिए प्रदेश में 2 लाख 53 हजार 880 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे. राज्यपाल ने कहा कि, मुंबई, पुणे और नागपुर जिले में मेट्रो सेवाएं जल्द ही कार्यान्वित होगी. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों को एक-दूसरे से जोडने वाला हिंदू हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग जल्द शुरु होगा. इस महामार्ग के जरिए नागपुर से से शिर्डी तक परिवहन सेवा शीघ्र शुरु की जाएगी. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति कानून तैयार किया गया है. इसके अलावा राज्य आरक्षित पुलिस दल में महिलाओं की पहली स्वतंत्र बटलियन को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. राज्यपाल ने कहा कि, सरकार की शिवभोजन थाली योजना का लाभ 3 करोड 5 लाख 39 हजार 644 नागरिकों ने लिया. उन्होंने कहा कि, मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 3 करोड घरों तक पहुंचकर लगभग 12 करोड व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटाई है.