महाराष्ट्र

वैलेंटाइन डे पर लुभावने ऑफर से रहें सावधान

साइबर पुलिस ने जारी की चेतावनी

मुंबई /दि.3 – वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ ताज होटल में मुफ्त में ठहरने का ऑफर आपकी जेब खाली कर सकती है. साइबर पुलिस ने यह चेतावनी जारी की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश फैलाए जा रहे हैं जिनमें भेजा गया लिंक क्लिक करने पर ताज होटल में ठहरने के लिए मुफ्त कूपन या मुफ्त गिफ्ट कार्ड देने का वादा किया जा रहा है. लेकिन सायबर पुलिस के मुताबिक यह संदेश पूरी तरह फर्जी है. ट्विटर पर ताज होटल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, हमारी जानकारी में यह आया है कि, वाट्सएप के जरिए भेजे जा रहे संदेश में कुछ वेबसाइट वैलेंटाइन डे पर होटल ताज में रुकने के लिए गिफ्ट कार्ड देने का वादा कर रही है. हम साफ कर देना चाहते हैं कि, ताज होटल समूह ने इस तरह का कोई प्रमोशन नहीं किया है.
दरअसल, यह लिंक एक मालवेयर है. जिसके जरिए लोगों का पासवर्ड और बैंक से जुडी जानकारियां चुराई जा सकती है. इस तरह के लिंक से फोन हैक किया जा सकता है.

Back to top button