महाराष्ट्र

सावधान : कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहींं

दीपावली की भीड व ठंड से बढ सकता है प्रादुर्भाव

  • वैद्यकीय विशेषज्ञों ने दिए सर्तकता बरतने के निर्देश

मुंबई/दि.३ – कोरोना संक्रमण के प्रमाण में कुछ हद तक कमी आयी है. किंतु पूरी तरह से इस पर नियंत्रण नहीं हुआ. कोरोना को लेकर नागरिक बेफिक्र न रहे. दीपावली त्यौहार में बाजारों में खरीददारी के लिए जुटने वाली भीड व अचानक बढ रही ठंड से भी प्रादुर्भाव बढ सकता है. ऐसा वैद्यकीय विशेषज्ञों का कहना है. इन विशेषज्ञों ने नागरिकों से बेफिक्र न रहने का आहवान किया. साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सर्तकता बरतने के निर्देश भी दिए.
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आएगी या नहीं इस संदर्भ में अलग-अलग प्रकार से वैद्यकीय क्षेत्रों में विचार मंथन शुरु है. विदेशों में ज्यादा ठंड रहने की वजह से कोरोना विषाणु का प्रादुर्भाव तेज गति से बढ रहा है. ठंड से यहां पर भी बढने की संभावना विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है. जिस प्रकार से गणेश उत्सव काल में मरीजों की संख्या अचानक बढ गई थी. ठंड की वजह से उसी प्रकार से मरीजों की संख्या बढ सकती है.
कोरोना महामारी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है. जिसमें नागरिक सर्तकता बरते ऐसा टास्कफोर्स के सदस्य डॉ. राहुुल पंडीत ने कहा. डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि जिन क्षेत्रों मे ठंड की तीव्रता अधिक है, वहां पर संक्रमण बढने की संभावना ज्यादा होती है. मुंबई में ठंड का जोर अधिक नहीं रहता जिसकी वजह से यहां पर मरीजों की संख्या बढने की संभावना कम है. मेरा परिवार मेरी जवाबदेही अंतर्गत प्रत्येक नागरिक ने कोरोना से दूर रहना चाहिए ऐसा भी डॉ. शशांक जोशी ने कहा. ठंड के दिनों में लोग बाहर घूमते है बसों में भीड रहती है. अब दीपावली में बाजारों में भी भीड होगी ऐसी परिस्थिति में प्रादुर्भाव बढ सकता है. इसलिए नागरिक सर्तक रहे ऐसा आहवान वैद्यकीय विशेषज्ञों द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button