अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबापेठ में 10 को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

श्री वर्धमान स्थानकवासी गुजराती जैन संघ का आयोजन

* केडिया नगर से सुबह 7 बजे होगा भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ
अमरावती/दि.8– श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ अंबापेठ द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. श्री वर्धमान स्थानकवासी गुजराती जैन संघ अंबापेठ अमरावती की ओर से बुधवार 9 अप्रैल से कार्यक्रम प्रारंभ हुए है. गुरुवार 10 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इसी दिन प्रात: 7 बजे मंगलम बैग हाउस के संचालक राजुभाई नागरदास दोशी के शंकर नगर रोड, केड़िया नगर स्थित श्री दत्त साईराज अपार्टमेंट से भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ होगा. शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्रों में और महिलाएं लाल साड़ियों में सहभागी होगी. श्री संघ अंतर्गत कार्यरत सेवारत श्री वर्धमान सुशील महिला मंडल, श्री ब्राह्मी बहू मंडल, श्री वर्धमान जैन युवक मंडल, अर्हम युवा सेवा ग्रुप, लुक एन लर्न जैन ज्ञान धाम के छोटे-छोटे बच्चें अपने अपने ड्रेस कोड में शामिल होंगे.
यह शोभायात्रा राजापेठ, बडनेरा रोड, राजकमल चौक से होते हुए, अंबापेठ जैन उपाश्रय में विराम पाएंगी. पश्चात भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर विशेष रूप से लुक एन लर्न जैन ज्ञान धाम के बच्चों द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की लघु प्रस्तुति दी जाएगी. महिलाओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी के स्तवन की प्रस्तुती, उपस्थित भाविकों द्वारा समूह में प्रार्थना, जप साधना मंगल पाठ से भगवान महावीर के अनंत उपकारों का स्मरण किया जाएगा. पश्चात श्री संघ में उपस्थित सभी भाविकों के लिए अल्पाहार (नवकारसी) की व्यवस्था रखी गई हैं. श्री वर्धमान जैन युवक मंडल द्वारा शोभायात्रा के दरम्यान बडनेरा रोड पर शीतल-पेय का आयोजन किया जाएगा. भगवान महावीर जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर परम गुरुदेव की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा जीवों के प्रति भगवान महावीर की करुणा जीवदया के नूतन प्रकल्प अंतर्गत अर्हम एंट पॉट व पक्षियों के लिए जलपात्र अर्पण किए जाएंगे. भगवान महावीर जन्मोत्सव पर अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा 10 अप्रैल को राजकमल चौक पर अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण, जवाहर रोड पर छाछ वितरण और साथ ही भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पवित्र अवसर पर लड्डू प्रसाद से शहर के गरीब जरुरतमंदों का मूंह मीठा कराकर सबका शुभ हो, मंगल हो,कल्याण हो की शुभ भावना से भगवान महावीर के विश्व मैत्री का संदेश जन जन में पहुंचाया जाएगा.
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सभी भाविक सपरिवार विशाल संख्या में उपस्थित रहकर जिनशासन को गौरवान्वित करें, शोभायात्रा की शान बढ़ाएं ऐसी विनंती अंबापेठ जैन संघ के अध्यक्ष बिपिन भाई कोठारी, उपाध्यक्ष भरतभाई भायाणी, मंत्री कल्पेश भाई देसाई, कोषाध्यक्ष परेश भाई शाह, सहसचिव अनुपभाई अजमेरा एवं समस्त नूतन कार्यकारिणी सदस्य एवं कायमी आमंत्रित सदस्यों की ओर से की गई हैं.

Back to top button