महाराष्ट्र

भंडारा की तहसीलदार विनिता लांजेवार निलंबित

अधिकारी न रहते हुए अकृषक की अनुमति देना पडा भारी

भंडारा/दि.11– अधिकारी न रहने पर अकृषक जमीन की अनुमति के आदेश तहसीलदार विनिता लांजेवार द्वारा दिया जाना उन्हें भारी पडा. जांच के दौरान आई रिपोर्ट के पश्चात मंत्रालय से उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए. राज्य सरकार के राजस्व व वन विभाग के अवर सचिव संजय राणे ने विनिता लांजेवार के निलंबन के आदेश का पत्र जारी किया.
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक जमीन के मामले में तहसीलदार लांजेवार ने अकृषक का लाईसेंस दिया था. जिसमें इस मामले की शिकायत विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने मंत्रालय में की गई थी. मंत्रालय की ओर से जांच की रिपोर्ट जिला प्रशासन से मंगवाई थी. इस जांच के लिए जिला प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया था. जांच समिति की रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी गई. मंत्रालय से बुधवार की शाम निलंबन के आदेश जारी किए गए.

* विधायक ने की थी शिकायत
भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने इस मामले की शिकायत मंत्रालय में की थी. जांच के पश्चात तहसीलदार विनिता लांजेवार को निलंबित कर दिया गया. भंडारा तहसील की निलंबित होनेवाली लांजेवार दूसरी तहसीलदार है. इसके पहले तहसील अरविंद हिंगे को भी विधायक भोंडेकर की शिकायत पर निलंबित किया गया था.

Related Articles

Back to top button