राज्य में बनेगी भारतरत्न राजीव गांधी विज्ञान आविष्कार नगरी
स्कूली शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय
-
पुणे के निकट पिंपरी-चिंचवड में होगा निर्माण
मुंबई/दि.2 – केेंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार का नाम बदलने के बाद महाराष्ट्र सरकार दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर योजनाओं का नामकरण करने में जुटी है. राजीव के नाम पर आईटी पुरस्कार शुरू करने के बाद अब राज्य का स्कूली शिक्षा विभाग पुणे के निकट पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र में भारतरत्न राजीव गांधी विज्ञान अविष्कार नगरी का निर्माण करेगा. बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र में आठ एकड जमीन उपलब्ध है. जिसमें से एक एकड जमीन पर विभागीय स्तर का विज्ञान केंद्र बनाया गया है. जबकि शेष सात एकड जमीन पर वैश्विक दर्जे का विज्ञान के विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित भारतरत्न राजीव गांधी विज्ञान अविष्कार नगरी अगले पांच साल में तैयार की जाएगी. राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करने, भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करने की दृष्टि से यह विज्ञान नगरी विकसित की जाएगी.
191 करोड रूपए की राशि को मंजूरी
गायकवाड ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत विज्ञान अविष्कार नगरी के निर्माण के लिए 191 करोड रूपए खर्च को मंजूरी दी गई है. 21 वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता को पहचान कर भारत को समृध्द बनाने के सपने को पूरा करने, इस परिवर्तन के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासा निर्माण करने, प्रौद्योगिकी का सामाजिक विकास करने के लिए उपयोग करने, विज्ञान पर आधारित विभिन्न अवधारणाओं के प्रस्तुतीकरण और अनुभवात्मक शिक्षा के बारे में जानकारी और ज्ञान विद्यार्थियों को देने के लिए विज्ञान अविष्कार नगरी की स्थापना होगी. इसके पहले कांग्रेस नेता व आईटी राज्यमंत्री सतेज पाटील ने महाराष्ट्र में राजीव गांधी के नाम पर आईटी पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी.