अमरावतीमहाराष्ट्र

साईनगर में 1.25 करोड के विकास कामों का भूमिपूजन

विधायक रवि राणा के हाथों शुभारंभ

अमरावती /दि. 22– अपने विकास कामों से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से पहचाने जानेवाले विधायक रवि राणा ने पिछले 15 साल ेके कार्यकाल में शासन की तरफ से हजारो करोड रुपए विकास निधि खींच लाई है और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव सहित शहर की विभिन्न कॉलोनी का कायाकल्प किया है. इसी कारण जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें चौथी बार विधायक बनाया. इस आशीर्वाद का ऋण चुकाने के लिए विधायक महोदय ने फिर से विकास काम की शुरुआत की है. इसी कडी में प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर में 1 करोड 25 लाख रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया.
इन कार्यो में क्रांति कॉलोनी स्थित ओपन स्पेस में वॉकिंग ट्रैक और परिसर में पेविंग ब्लॉक लगाने जैसे विकास कार्यो का समावेश है. भूमिपूजन के अवसर पर सचिन भेंडे, काशीराम गावंडे, निलेशभाऊ देशमुख, रमेश देशमुख, उमक साहेब, नानासाहेब देशमुख, विवेक देशमुख, अभिजीत देशमुख, सुनील खोंड, नितिन कुंभलकार, ढोक साहेब, येवलेकर साहेब, मरसले साहेब, किटुकले साहेब, विजय मगर, राजू बन्नोरे, अजय मगर, हेमंत जगले, राजेश शर्मा, नरेश शर्मा, मनोज काटोलकर सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button