-
पुलिस ने फॉरेंसिक ऑडिट की रिर्पोट अदालत में की पेश
पुणे/दि.15 – भाईचंद हिराचंद रायसोनी मल्टीस्टेट को-ऑपरेटीव सोसायटी (बीएचआर) घोटाले में कार्रवाई किये गए 12 आरोपी की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट पुणे आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को प्राप्त्ा हुई है. यह रिपोर्ट पुलिस ने सोमवार को विशेष सत्र न्यायाधिश एस.एस.गोसावी की अदालत में पेश कर 12 आरोपियों से कुल 49 करोड 15 लाख रुपए वसूल करने की बात कही है.
फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद निवासी अंबादास आबाजी मानकापे से सबसे ज्यादा 35 करोड रुपए बरामद करना है और बकाया रकम आरोपी जयश्री मनियार, जयश्री अंतिम तोतला (मुंबई), संजय तोतला (जलगांव), दालमिल असोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नारायण कोगटा, भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के विधायक चंदुभाई पटेल, जितेंद्र पाटील (जामनेर), पंचायत समिति के पूर्व सभापति व पार्षद छगन झालटे, जलगांव के सराफा और होटल व्यवसायी भागवत भोंगाले, प्रतिक जैन (धुले), कपास व्यापारी राजेश लोढा, भुसावल के पूर्व उपनगराध्यक्ष आस्तीक तेली से बरामद किया जाएगा.
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार अंबादास मानकापे ने बीएचआर से शुरुआत में कर्ज लिया था. परंतु 8 करोड रुपए कर्ज बकाया होने के बाद भी रुपए अदा नहीं किये. इसके बाद 2 करोड 71 लाख का गिरवी कर्ज उठाया. उसे भी न भरते हुए बाद में रकम पर चक्रवती ब्याज बढने लगा. यह ब्याज 35 करोड के आसपास पहुंच गया. अब तक बीएचआर में 1100 करोड रुपए से अधिक का घोटाला होने की बात सामने आयी है. इस मामले में अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.