महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भुजबल ने कहा-मंत्रिपद की परवाह नहीं

संभाजी राजे किसी एक समाज के नहीं

नाशिक दि.18– आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने अपने आक्रामक तेवर कायम रखे है. उन्होंने संभाजी राजे छत्रपति को ललकारते हुए कहा कि, उन्हें अपने मंत्रिपद की कोई चिंता नहीं है. लेकिन छत्रपति अवश्य इस बात का ध्यान रखे कि, वे किसी एक समाज के नहीं है. संभाजी राजे शाहू महाराज की गद्दी पर विराजित है. भुजबल ने शुक्रवार को अंबड की ओबीसी सभा में मराठा आरक्षण आंदोलन मनोज जरांगे पाटील पर तगडे प्रहार करते हुए व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप किए थे. जिसके बाद संभाजी राजे छत्रपति ने भुजबल पर दो समाज में वितुष्ट निर्माण करने का आरोप लगाकर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर डाली थी. इसका जवाब भुजबल ने आज दिया. भुजबल आज इगतपुरी में सभा को संबोंधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, संभाजी राजे हम आपका आदर और सम्मान करते है. आप शाहू महाराज की गादी पर विराजमान है. पूरे राज्य के सभी समाज के आप है. किसी एक समाज का आप पक्ष कैसे ले सकते है? शाहू महाराज ने पिछडा वर्ग को आगे लाने और उंचा उठाने सतत संघर्ष किया था. संभाजी राजे आप किसी पर अन्याय नहीं कर सकते. एक तो आपको इस आरक्षण के प्रकरण में पडना हीं नहीं था. यदि आप आ गए है तो सभी के अधिकार यथावथ रखे. भुजबल ने कहा कि, जब लोगों के घर और वाहन जलाए जा रहे थे, तब संभाजी राजे को बोलना चाहिए था.

जरांगे का बैनर फाडा, केस दर्ज
छत्रपति संभाजीनगर जिले के गवलीशिवरा में मनोज जरांगे पाटिल का फोटोयुक्त बैनर फाड दिया गया. गांव में जरांगे के समर्थन में श्रृंखला अनशन शुरु है. बैनर जानबुझकर फाडे जाने का आरोप कर पुलिस में शिकायत दी गई है. शिकायत में मंत्री छगन भुजबल का भी नाम लिया गया है. जानकारी मिलते ही पवन केरे, बबनराव डुबे पाटिल, संदीप अवताडे ने मौके पर पहुंच शिल्लेगांव थाने में शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button