अमरावतीमहाराष्ट्र

भुसानल विभाग का पहला पिंक स्टेशन नया अमरावती

भारतीय रेलवे में महिला मजबूतीकरण का एक आदर्श

* पूरा महिला कर्मचारियों का व्यवस्थापन
अमरावती/दि.10- रेलवे का भुसावल विभाग महिला कर्मचारियों को समान अवसर उपलब्ध कर देने में हमेशा अव्वल रहा है. महिला मजबूतीकरण और सार्वजनीक सेवा में कार्यक्षमता का समांतर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण ुपक्रम के तहत नया अमरावती रेलवे स्टेशन को भुसावल विभाग द्वारा पहला पूरी तरह महिला व्यवस्थापित स्टेशन दर्जा दिया गया है. भुसावल विभाग ने अगस्त 2023 में यह महत्वकांक्षी ुपक्रम शुरू किया.
नया अमरावती यह भुसावल विबाग का पहला पिंक स्टेशन है. जिसे पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा चलाया जाता है. इस स्टेशन पर चार उप स्टेशन अधीक्षक, चार पॉइंटवुमन, तीन रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी, दो सिग्नल व टेलिकॉम कर्मचारी, एक स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट ौर स्वच्छता कर्मचारी ऐसे कुल 15 महिला कर्मचारियों का दल कार्यरत है. इन महिलाओं की तरफ याि6यों को टिकट देना, सुरक्षा सुनिश्चित करना, दैनंदिन रेलवे संचालन का व्यवस्थापन करना और स्टेशन के देखरेख का जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस उपक्रम के कारण महिलाओं को स्वतंत्र निर्णय लेने की स्वतंत्रता मिल रही है. जिससे स्टेशन के शानदार व्यवस्थापन के साथ उनके व्यक्तिगत व व्यवसायिक विकास भी हो रहा है.

Back to top button