
* रेलवे की आमदनी 32 प्रतिशत बढने का दावा
अकोला/ दि. 4– माल ढुलाई में 3 हजार मैट्रिक टन के उद्देश्य व योजना में रेलवे के भुसावल डिविजन में उम्दा कामगिरी की है. इससे आमदनी में 32 प्रतिशत बढोत्तरी होने का दावा किया गया है. रैक भी लगभग 60 प्रतिशत तक बढी है. मार्च 2024 में 441 वैगन से ढुलाई की गई थी. फरवरी 2025 में 521 वैगन से ढुलाई की गई. 2023-24 में 1271 सीसी रैक परीक्षण हुआ. 2024-25 में 1689 रैक परीक्षण पूर्ण हो गया है. जिससे डिविजन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में 32.88 प्रतिशत की छलांग का दावा किया है.
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार बडनेरा- शेगांव उपखंड में बडनेरा- कुरूम दौरान अप और डाउन दोनों लाइन पर स्वयंचलित सिग्नल प्रणाली कार्यान्वित करने पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग विशेष ब्लॉक लिया जा रहा है. 3 अप्रैल को होनेवाले ब्लॉक के कारण 61115 बडनेरा- अमरावती मेमू और 61107 अमरावती- वर्धा मेमू, 61108 वर्धा- अमरावती मेमू, 61116 अमरावती- बडनेरा मेमू 3 अप्रैल को रद्द रहेगी. ऐसे ही 61106 नरखेड- बडनेरा ट्रेन 90 मिनट देरी से छूटेगी. 61102 बडनेरा- भुसावल मेमू बडनेरा से 90 मिनिट विलंब से छूटेगी.