महाराष्ट्र

भुसावल रेलवे विभाग ने पुराने एसी-थ्री कोच में निर्मित किया सुसज्ज अस्पताल

बहुल क्षेत्र के रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार पर उपचार की सुविधा

* भुसावल विभाग के 8 हजार रेल कर्मियों को मिलेगा लाभ
भुसावल /दि.16– मध्य रेलवे के 5 विभाग में पहली बार भुसावल में हॉस्पिटल ऑन विल्स (रेलवे कोच में अस्पताल) शुरु हुआ है. भुसावल विभाग के बहुल क्षेत्र में रहनेवाले रेल कर्मियों के स्वास्थ का ध्यान रखने के लिए तथा जिस क्षेत्र में रेलवे दवाखाना नहीं है, उन्हें दूर जाना पडता है ऐसे 8 हजार से अधिक कर्मचारी, उनके परिवार की स्वास्थ जांच करने के मकसद से डीआरएम इती पांडे की संकल्पना से इस अस्पताल की निर्मिती की गई है.
राज्यपाल के हाथों इस हॉस्पिटल का उद्घाटन हाल ही में किया गया. एसी-3 के पुराने कोच में यह सुसज्ज अस्पताल तैयार किया गया है. मध्य रेलवे के सोलापुर, पुणे, मुंबई, नागपुर और भुसावल ऐसे पांच विभाग में सर्वप्रथम हॉस्पिटल ऑन विल्स की निर्मिती भुसावल में की. हर माह के 15 दिन यह मोबाइल हॉस्पिटल विभाग के विविध क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर जाकर वहां के कर्मचारियों के स्वास्थ की जांच करनेवाला है. हर माह संपूर्ण विभाग के 8 हजार कर्मचारियों की जांच होगी.

* रेलवे कर्मचारी, गर्भवती माताओं को मिलेगी स्वास्थ सेवा
भुसावल विभाग 9 जिलो सहित 1 हजार 52.80 किलोमीटर में फैला हुआ है. विभाग के बहुल क्षेत्र में स्थित स्टेशनों पर काम करनेवाले कर्मचारी और गर्भवती माता तथा बच्चों की आवश्यकता पूर्ण करने के लिए हॉस्पिटल ऑन विल्स की यह सुविधा विकसित की गई है.

* अस्पताल 24 घंटे शुरु रहेगा
रेलवे द्वारा शुरु किया गया यह हॉस्पिटल ऑन विल्स हर 15 दिन बाद विभाग में घुमनेवाला है. बहुल क्षेत्र में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन इस हॉस्पिटल के माध्यम से किया जानेवाला है. यह हॉस्पिटल 24 घंटे शुरु रहनेवाला है. रेलवे कर्मचारी और उनके परिजनों को, जिन्हें विभागीय अस्पताल पहुंचना संभव नहीं है, उनपर यहां उपचार किया जाएगा. कुछ बीमारी में मरीजों को तज्ञों की सलाह दी जानेवाली है.
– इती पांडे, डीआरएम, भुसावल.

Back to top button