भूषण गवई की कारागृह को भेंट, सुविधा की समीक्षा की
विधि सेवा केंद्र के सामने किया पौधा रोपण
नागपुर /दि. 4– सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति और राष्ट्रीय विधि सेवा कार्यकारी के अध्यक्ष भूषण गवई ने रविवार को नागपुर के मध्यवर्ती कारागृह को भेंट देकर वहां की सुविधा और कामकाज की समीक्षा की. साथ ही रसोई घर में तैयार होनेवाले भोजन, महिला कैदी विभाग, कौशल्य विकास केंद्र और कैदियों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं का जायजा किया.
न्यायमूर्ति भूषण गवई ने जिला विधि सेवा प्राधिकरण की तरफ से कारागृह में स्थापित किए केंद्र में जाकर इस केंद्र के जरिए जरुरतमंद कैदियों को दी जानेवाली सेवा, अधिकार व कानून बाबत जानकारी देने शिविर, कार्यालय के कामकाज आदि की विस्तृत जानकारी ली. इसके अलावा महिला कैदियों के छोटे बच्चों के साथ संवाद किया और उनकी शिक्षा बाबत आवश्यक सूचना दी. इस दौरान न्यायमूर्ति गवई के हाथों विधि सेवा केंद्र के सामने वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर प्रमुख रुप से मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वी. आर. घुगे, नागपुर खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायमूर्ति नितिन सांबरे, राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के संचालक समरेंद्र नाईक-निंबालकर, महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण सदस्य-सचिव समीर अडकर, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश सुराणा, जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन पाटिल, उपसचिव श्रीपाद देशपांडे, कारागृह अधीक्षक वैभव आगे, उपअधीक्षक दीपा आगे उपस्थित थे.