रामगांव में जरूरतमंद व होनहार छात्रों को साइकिल प्रदान
गणतंत्र दिवस पर परंपरा को रखा बरकरार

* मुख्याध्यापक जामनिक की सराहनीय पहल
दर्यापुर/दि.27-दर्यापुर से 12 किमी दूरी पर स्थित जिला परिषद पूर्व माध्यमिक मराठी शाला रामगांव में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा 7 वीं के जरूरतमंद व होनकार छात्रों को साइकिल प्रदान की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बंडूभाऊ घरडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षा विस्तार अधिकारी नंदकुमार जाधव, राजेंद्र कट्यारमल, गट समन्वय सुनील स्वर्गीय, वीणा राऊत, सचिन चारथड, गजानन ढेंबरे, सुभाष घरड आदि मान्यवर उपस्थित थे. जिप स्कूल रामगांव में वर्ष 2016-17 से यह उपक्रम शुरु किया गया था. इस स्कूल में जो विद्यार्थी कक्षा 1 ली से 7 वीं तक शिक्षा लेंगे, उन्हें कक्षा सातवीं में 26 जनवरी को मुख्याध्यापक डी. आर. जामनिक द्वारा स्वखर्च से साइकिल प्रदान की जाती है. इस वर्ष भी सुवार्ता प्रभाकर घरडे, अर्पित अनिल घरडे, जान्हवी मनोज घुगलमाने, सोनाक्षी निलेश डोंगरे को साइकिल प्रदान की गई. इस कार्यक्रम के उपरांत कक्षा 1 ली में प्रवेशित छात्रों एवं अभिभावकों का नंदकुमार जाधव व सभी मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. छात्रों का साइकिल प्रदान करने की सराहनीय पहल करने पर मुख्याध्यापक जामनिक का सत्कार नंदकुमार जाधव, राजेंद्र कटयारमल, अनिल धांडे, सुनील स्वर्गीय ने पंचायत समिति की ओर से किया. इस अवसर पर पुलिस पाटिल ताजने की सेवानिवृत्ति पर मुख्याध्यापक एवं शाला व्यवस्थापन समिति ने उनका सत्कार किया. कार्यक्रम में सरपंच छाया संजय घरडे, उपसरंपच तेजस्विनी अनिल घरडे, सदस्य संजय घरडे, पुरुषोत्तम बोरगडे, संगीता प्रमोद चारथड, रजनी संतोष दोडमिसे, गोपाल वसू, निंबालकर, अनिल घरडे, भूपेंद्र वानखडे, बंडूभाऊ चारथड, संजय चारथड, प्रमोद चारथड, आशिष घरडे, रवींद्र घरडे, राहुल वानखडे, तथा ग्राम पंचायत कर्मचारी गजानन घुगलमाने, दिलीप झिपरकार, आंगनवाडी सेविका संगीता वसू, सहायिका कोमल खांडेकर, तथा शाला व्यवस्थापन समिती के सभी सदस्य व ग्रामवाीस उपस्थित थे.