अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मालेगांव में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बडी कार्रवाई

ईडी ने 9 स्थानों पर मारे छापे

नाशिक/दि.25 – जिले के मालेगांव में ईडी ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों व बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले को लेकर बडे पैमाने पर कार्रवाई करते हुए करीब 9 स्थानों पर छापे मारे. भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोप तथा महाराष्ट्र पुलिस की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ करनेवाले लोगों को फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र दिलाने के मामले में धरे गए तव्वाब शेख के घर पर आज ईडी द्वारा सबसे पहले छापा मारा गया. पता चला है कि, तव्वाब शेख मालेगांव मनपा के जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग में ही कार्यरत थे और उन्होंने कई लोगों को फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र जारी किए है. इसके साथ ही 9 अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के मामले में ईडी द्वारा मनी लाँड्रींग का अपराध भी दर्ज किया गया. साथ ही साथ इस समय मालेगांव में ईडी की ओर से बडे पैमाने पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
बता दें कि, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इससे पहले कई बार यह आरोप लगाया था कि, महाराष्ट्र के करीब 40 छोटे-बडे शहरों में 30 से 75 वर्ष आयु गुटवाले लोगों द्वारा जन्म प्रमाणपत्र हेतु किए गए आवेदनों में असामान्य वृद्धि हुई है और यह संख्या 2 लाख के आसपास जा पहुंची है. मालेगांव के साथ ही अमरावती सहित अन्य स्थानों पर की गई पडताल में पता चला कि, उन शहरों में अवैध रुप से रहनेवाले बांग्लादेशियों की संख्या सर्वाधिक है. भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोप के बाद महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इस संदर्भ में दर्ज की गई 16 अलग-अलग शिकायतों के आधार पर ईडी ने आज मालेगांव में यह कार्रवाई की है.

Back to top button