महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे को बडा झटका

पुणे के वसंत मोरे ने मनसे छोडी

पुणे/दि.12– पुणे की राजनीति मेें अच्छा खासा दबदबा रखने वाले तथा पुणे में मनसे का सबसे सशक्त चेहरा रहने वाले वसंत उर्फ तात्या मोरे ने आज मनसे की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. इसे आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लिए बडा झटका माना जा रहा है. आज सुबह ही वसंत मोरे ने फेसबुक के जरिए अपनी नाराजगी जतायी थी. जिसके बाद उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नाम एक पत्र जारी करते हुए इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी.

उल्लेखनीय है कि, वसंत मोरे पुणे के राजनीतिक क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण नेता माना जाता है और मनसे के चुनिंदा बडे नेताओं मेें उनका समावेश हुआ करता था. वसंत मोरे पुणे संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छूक भी बताये जा रहे है. जिसे लेकर उनकी ओर राज ठाकरे की कई बार बैठके भी हो चुकी है. परंतु वसंत मोरे को मनसे की ओर से प्रत्याशी बनाया जाएगा अथवा नहीं, अभी इसकी चर्चा चल ही रही थी कि, वसंत मोरे ने मनसे को ‘जय महाराष्ट्र’ करते हुए पार्टी के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Related Articles

Back to top button