सलीम कुत्ता के साथ संबंध रहने के आरोप
नाशिक/दि.9 – नाशिक जिले के उध्दव ठाकरे गुट के जिलाप्रमुख सुधाकर बडगुजर के नाम पर पुलिस ने तडीपार का नोटीस जारी किया है. मगर इस नोटीस को स्वीकारने से बडगुजर ने साफ शब्दों में नकार दिया है. हम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर कानूनी सलाह लेने की बात बडगुजर ने कही है. कुछ दिनों पूर्व सलीम कुत्ता की पार्टी में डांस करने के मामले में सुधाकर बडगुजर का नाम राज्यभर में चर्चा में आया था. इस प्रकरण में उध्दव ठाकरे गुट पर भाजपा व शिवेसना ने जोरदार हमला किया था. वही बडगुजर के नाम से निकले तडीपार के आदेश को लेकर नाशिक जिले में अच्छी-खासी चर्चा शुरू है.
दाऊद इब्राहिम के नजदिकी के रुप में सलीम कुत्ता पहचाना जाता है. सलीम कुत्ता के साथ सुधाकर बडगुजर के नजदिकी संबंध रहने का आरोप भाजपा ने लगाए है. सलीम कुत्ता का नाशिक में फार्म हाऊस पर विवाह समारोह में सुधाकर बडगुजर यह सहभागी हुए है. इस विवाह समारोह में बडगुजर का डांस करता हुआ विडियों अच्छा-खासा वायरल हुआ था. इस प्रकरण में भाजपा विधायक नितेश राणे ने सदन में गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद इस प्रकरण में एसआईटी जांच बिठाने पर सविस्तार जांच करने का आश्वासन उस समय उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दिया था. अब इस प्रकरण में तडीपारी के नोटीस थमाया जा रहा है.
दादा भुसे विरुध्द सुधाकर बडगुजर
नाशिक जिले के शिवसेना के बडे नेता दादा भुसे के विरोध में सुधाकर बडगुजर का पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. दादा भुसे ने इस प्रकरण में सुधाकर बडगुजर पर गंभीर आरोप लगाए थे. तो बडगुजर ने भी पलटवार किया था. भारतीय जनता पार्टी नेता नितेश राणे व आशिष शेलार ने भी बडगुजर पर कडी कार्रवाई करने की मांग विधानसभा में की थी. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.