ग्रापं चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बडा फैसला
जहां कोरोना के हालात नियंत्रित, वहां लिये जा सकते हैं चुनाव

मुुंबई हिंस/दि.१८ – राज्य के १९ जिलों में अप्रैल से जून २०२० के दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली व नये से स्थापित १५६६ ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किया गया था. जिसके अनुसार नामांकन पत्रों की पडताल की तिथी १७ मार्च २०२० तय की गई थी. किंतु इसी दौरान कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया. जिसकी वजह से १७ मार्च को निर्वाचन प्रक्रिया जिस चरण में थी, उस चरण को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.
वहीं अब निर्वाचन आयोग ने जिन-जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, और जहां पर मतदान करवाना संभव है, वहां निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढाने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अमरावती सहित अकोला, यवतमाल, बुलडाणा, नागपुर, वर्धा, गडचिरोली, ठाणे, रायगड, रत्नागिरी, नासिक, जलगांव, अहमदनगर, नंदूरबार, पुणे, सातारा, कोल्हापुर, औरंगाबाद तथा नांदेड के जिलाधीशों को एक पत्र भेजकर चुनाव हेतु पात्र जिन ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात नियंत्रित है और जहां पर मतदान करवाना संभव है, उसे लेकर २१ सितंबर तक विस्तृत रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश की जाये. ताकि आयोग चुनाव के संदर्भ में आवश्यक निर्णय दे सके.