महाराष्ट्र

एमपीएससी के विद्यार्थियों को बडी राहत

परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आयोग ने बढाया समय

मुंबई हिं.स./ दि.१९ – राज्य में कोरोना के बढते प्रार्दुभाव को लेकर राज्य के छोटे-बडे गांव से परीक्षा देने के लिए आ रहे उम्मीदवारों को अन्य जिला परीक्षा केंद्रो पर उपस्थित रहने में अनेको प्रकार की अडचने निर्माण हो रही थी. जिसमें इन उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा ११ सितंबर को होने वाली महाराष्ट्र दुय्यम सेवा पूर्व परीक्षा के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिला केंद्र का चयन करने के लिए समय बढा दिया गया है. जिससे दूर दराज के गांव से आने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी.
उल्लेखनीय है कि, एमपीएससी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हितों में दो बडे निर्णय लिए गए है. जिसमें कोरोना की पाश्र्वभूमि पर दूर दराज के छोटे गांवों से आने वाले उम्मीदवारों को जिले के परीक्षा केंद्रो पर आने के लिए परेशानिया उठानी पड रही थी. जिसमें एमपीएससी विभाग द्वारा समय बढा दिया गया है. जिससे उम्मीदवारों को राहत मिलेगी और उन्हें अपने मनपंसद परीक्षा केंद्र चुनने का अवसर प्राप्त होगा. २० सितंबर को राज्य सेवा पूर्व परीक्षा के लिए पुणे केंद्र का चयन किया गया है. दूसरे विभाग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आयोग ने २० अगस्त तक समय दिया है. जिससे उम्मीदवारों को बडी राहत मिली है.

Related Articles

Back to top button