महाराष्ट्र

गोपीचंद पडलकर को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

शरद पवार पर दिए गए वक्तव्य को भूला दिया भाजपा ने

मुुंबई/दि.१७- बीते माह भाजपा की ओर से विधान परिषद के विधायक चुने गए गोपीचंद पडलकर को लॉटरी लग गयी है. राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार पर दिए गए विवादास्पद बयान की फलश्रृति का लाभ उनको होते हुए दिखाई दे रहा है. भाजपा की ओर से पडलकर को पश्चिम महाराष्ट्र के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंप दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भाजपा प्रवक्ता व पैनेलिस्ट की नियुक्तियां आज घोषित की है. इसमें लोकसभा के बाद भाजपा खेमे में शामिल कोल्हापुर के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक को पश्चिम महाराष्ट्र का प्रवक्ता पद सौंपा गया है. आज १० प्रवक्ता और ३३ पैनल सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है. यहां बता दें कि गोपीचंद पडलकर ने शरद पवार को महाराष्ट्र को होनेवाला कोराना कहा था, जिससे बड़ा विवाद निर्माण हुआ था. आखिरकार पवार ने कौन पडलकर, डीपॉजीट बचा नहीं सकनेवाला संबोधित करते हुए विवाद पर पर्दा डाल दिया था. पडलकर ने अजित पवार के खिलाफ बारामती में भाजपा पार्टी की तरफ से बारामती से चुनाव लढ़ा था, लेकिन चुनाव में उनको पटखनी खानी पडी थीं. आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने पडलकर को विधानपरिषद में मौका दिया.

इसमें मुख्य प्रवक्ता
केशव उपाध्ये, प्रवक्ता सांसद भारती पवार – उत्तर महाराष्ट्र, विधायक गोपीचंद पडलकर, पश्चिम महाराष्ट्र विधायक राम कदम -मुंबई, शिवराय कुलकर्णी -विदर्भ,एजाज देखमुख -मराठवाडा,भालचंद्र शिरसाट -मुंबई,धनंजय महाडीक – प. महाराष्ट्र, राम कुलकर्णी – मराठवाडा,श्वेता शालिनी – पुणे, एड. राहुल नार्वेकर -मुंबई वहीं पैनेलिस्ट के रूप में चुने गए सदस्य-गणेश हाके, अतुल शाह, आ.गिरीष व्यास, अवधूत वाघ, शिरीष बोरालकर, सुनील नेरलकर, सुधीर दिवे, डॉ.अनिल बोंडे, विधायक अमित साटम, प्रवीण घुगे, रिदा रशीद, गणेश खणकर, मकरंद नार्वेकर, विनायक आंबेकर, शेखर चरेगांवकर, श्वेता परूलेेकर, विधायक सुरेश धस, प्रदीप पेशकार, विधायक निरंजन डावखरे, लक्ष्मण सावजी, आरती पुगावकर, आरती साठे, राजीव पांडे, दिपाली मोकाशी, नितीन दिनकर, धर्मपाल मेश्राम, किशोर शितोलेे, प्रेरणा होनराव, शिवानी दाणी, स्वानंद गांगल, आनंद राऊत, राम बुधवंत, प्रीति गांधी का समावेश है.

Related Articles

Back to top button