महाराष्ट्र

बिग बॉस-16 के रनरअप रहे शिव ठाकरे

पुणे के एमसी स्टैन ने मारी बाजी

मुंबईदि.13 – विगत 19 सप्ताह से चल रहे बिग बॉस शो के 16 वे सिजन में अमरावती के शिव ठाकरे विजेता बनने से चुक गए और दूसरे स्थान पर रहते हुए रनरअप रहे. जिससे उनके प्रशंसको में कुछ हद तक मायूसी का आलम है. हालांकि खुशी इस बात की भी है अमरावती का एक युवक अल्पावधि में लोकप्रिय होकर बिग बॉस जैसे बडे शो में पहुंचा और वहां पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रह कर रनरअप बनने की सफलता प्राप्त की.
उल्लेखनीय है कि, फिल्म अभिनेता सलमान खान इस शो के प्रस्तोता है और इस शो को देखने वाला व पसंद करने वाला एक बडा दर्शक वर्ग है. इस शो के अब तक 15 सिजन हो चुके है और 16 वे सिजन में अमरावती के शिव ठाकरे को प्रतियोगी के तौर पर शामिल होने का मौका मिला. पश्चात इस शो में शिव ठाकरे जैसे ही टॉप-6 में पहुंचे, तो उन्हें विजयी बनाने के लिए उनके चाहने वालों ने व्यापक स्तर पर अभियान छेड दिया था. जिसके तहत महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों तक में शिव ठाकरे के लिए वोटींग करने हेतु कैपेन चलाया जाने लगा. जिसकी बदौलत शिव ठाकरे टॉप-6 से टॉप-5 में आ गए और उनका ग्राफ लगातार उंचा उठने लगा. जिस समय शिव ठाकरे टॉप-3 में पहुंच गए तब उनके इस बार विजेता बनने को लेकर उम्मीदे काफी अधिक बढ गई थी और उनकी जीत के लिए जमकर वोटींग होने के साथ-साथ दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर भी शुरु हो गया था. परंतु बिग बॉस के ग्रैंड फिनालय में पुणे के एमसी स्टैन उर्फ अलताफ शेख ने बाजी मार ली. जो ख्यातनाम रैपर है तथा अपने ‘वाटा’ रैप साँग की वजह से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. ऐसे में अमरावती के शिव ठाकरे थोडी सी मार्जिंन के चलते बिग बॉस का विजेता बनने से चुक गए और उन्हें रनरअप की ट्रॉफी पर संतोष करना पडा.

 

Back to top button