
घोट /दि.18– चामोर्शी तहसील के घोट पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के सुभाष ग्राम-घोट मार्ग के ठाकुर नगर पहाडी के पास तेज रफ्तार से जा रही मोटर साइकिल अनियंत्रित होने से पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. गुरुवार 17 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मृतकों में दो सगे भाईयों का समावेश है. मृतकों के नाम चामोर्शी तहसील के वंसतपुर निवासी साहेब सुभाशिष चक्रवर्ती (16), सौरभ सुभाशिष चक्रवर्ती (20) और तेलंगना के शिरपुर निवासी विशाल भुपाल बच्छाड (19) है.
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक युवक वसंतपुर से घोट की तरफ दुपहिया से जा रहे थे. ठाकुर नगर पहाडी के मोड मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही दुपहिया अनियंत्रित हो गई और सागवान के पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में साहेब चक्रवर्ती और सौरभ चक्रवर्ती नामक दोनों भाईयों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उपचार के दौरान विशाल बच्छाड ने दम तोड दिया. चामोर्शी ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये गये. दुपहिया चलाने वाले विशाल बच्छाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीएसआई दिलीप सिदाम मामले की आगे जांच कर रहे है.
* दो भाईयों की मौत से वृद्ध मां और नानी का आधार गया
साहेब चक्रवती यह 10 वीं में सुभाष ग्राम में तथा सौरभ चक्रवती 12 वीं में सुंदरनगर में शिक्षा ले रहा था. सौरभ पढाई में होनहार था. कॉलेज के प्रत्येक उपक्रम में वह रहता था. उसके पिता मूलचेरा पंचायत समिति में लिपिक थे. तीन माह पूर्व की उनका निधन हो गया. इन दोनों भाईयों की मृत्यु के बाद उनके परिवार के आधार चले गये है.