अकोलामहाराष्ट्र

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत

अकोला /दि.11– जिले के वाडेगांव रोड पर एक हृदयविदारक घटना घटी है, जिसमें ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. यह हादसा कल 10 अप्रैल को सुबह लगभग 12 बजे के आसपास घटित हुआ.
मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम सुबोध उर्फ जितू डोंगरे (37) है, जो शेलद गांव का निवासी था. वह अपनी बाइक से वाडेगांव की ओर जा रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह से पिचक गई और बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह घटना कोंबड्या हनुमान मंदिर के पास वाडेगांव रोड पर हुई है. यह सड़क अक्सर व्यस्त रहती है और इस मार्ग से कई ट्रक और वाहनों का आवागमन जारी रहता है. दुर्घटना के समय ट्रक तेज गति में होने की संभावना जताई जा रही है. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और कुछ वाहन चालकों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार अनिल जुमले, सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज कांबले और पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बालापुर के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. मृतक सुबोध उर्फ जितू डोंगरे शेलद गांव के निवासी थे और वह वाडेगांव के एक निजी होटल में काम करते थे. उनके सहकर्मियों ने बताया कि काम पर जाते समय ही यह हादसा हुआ. डोंगरे परिवार पर इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पीछे परिवार, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. इस हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश देखने को मिला. नागरिकों ने शिकायत की कि वाडेगांव रोड पर बार-बार हादसे हो रहे हैं, फिर भी प्रशासन द्वारा उचित सावधानी नहीं बरती जा रही है. उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर, जांच प्रणाली और ट्रक वाहनों पर गति सीमा लगाने की मांग की है. इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच बालापुर पुलिस स्टेशन कर रही है. इस घटना से एक बार फिर ग्रामीण सड़कों पर यातायात सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है. विशेष रूप से तेज रफ्तार ट्रक और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण ऐसी दुखद घटनाएं लगातार हो रही हैं. कुछ महीने पहले भी इसी सड़क पर एक बाइक सवार घायल हो गया था.

Back to top button