अमरावतीमहाराष्ट्र

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर, बाइक सवार की मृत्यु

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 25 – स्थानीय बस स्टॉप के पास हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार की जगह पर जान चली गई. मृतक का नाम सुभाष सावदे पाटिल है. वह कणी मिर्जापुर के रहनेवाले थे. उन्हें नांदगांव खंडेश्वर ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया. अस्पताल और दुर्घटनास्थल पर भारी भीड हो गई थी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक एमएच- 40/ सीडी- 3926 जब्त किया है. जिले में सडक हादसे लगातार बढ रहे हैं.

Back to top button