प्रतिमाह ३०० यूनिट से कम बिजली उपयोग करनेवाले ग्राहकों का बिल माफ किया जाए
महाराष्ट्र राज्य इरिगेशन फेडरेशन व अन्य संगठन का सोवार को धरना आंदोलन
मुंबई/दि.९-प्रतिमाह ३०० यूनिट से कम बिजली का उपयोग करनेवाले जरूरतमंद व आम घरेलू बिजली ग्राहकों के बीते तीन माह का बिजली बिल माल किया जाए व इन ग्राहकों की रकम भरपाई राज्य सरकार की ओर से की जानी चाहिए. इसी मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य इरीगेशन फेडरेशन, महाराष्ट्र बिजली ग्राहक संगठन की ओर से सोमवार १० अगस्त को धरना आंदोलन किया जाएगा.
संपूर्ण राज्य के सभी जिले के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन करने का आह्वान बिजली विशेषज्ञ प्रताप होगाडे ने किया है. यहां बता दें कि पहले बीते १३ जुलाई को राज्यस्तरीय बिजली बिल होली आंदोलन किया गया था. यह आंदोलन राज्य के २२ जिलों की कुछ तहसील, अनेक गांवों व मुंबई सहित अनेक मनपा क्षेत्रों में किया गया था. इस आंदोलन की दखल लेकर राज्य सरकार ने घरेलू बिजली ग्राहकों को बिजली बिलों में २० से ३० फीसदी की सहुलियत देने का आश्वासन दिया था. लेकिन यह कम सहुलिय बिजली ग्राहकों को मान्य व राहत देनेवाली नहीं है. इसीलिए अब पुन: आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. कोविड-१९ के चलते सभी नियमों का कड़ाई से पालन कर यह आंदोलन किया जाएगा.