अमरावतीमहाराष्ट्र

होमियोपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनिमन की जयंती मनाई

डॉ. श्रीराम धर्माले स्मृति गुणगौरव पुरस्कार वितरण भी हुआ

* महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स एसोसिएशन का आयोजन
अमरावती /दि.29– महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स एसोसिएशन अमरावती द्वारा रविवार 27 अप्रैल की शाम होटल ग्रेस इन में होमियोपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनिमन की 270 वीं जयंती समारोह व डॉ. श्रीराम धर्माले स्मृति गुणगौरव पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डॉ. अनूप विधले व डॉ. नेहा विधले का विख्यान का भी आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, नायब तहसीलदार सुनील रासेकर उपस्थित थे. इसके अलावा संगठना के अध्यक्ष डॉ. अशोक उमप, सीएमसी व्याख्याता डॉ. अनूप विधले, डॉ. नेहा विधले, डॉ. सुरेंद्र कालबांडे, डॉ. राजीव रोडे, डॉ. विपुल भट्टड, डॉ. पल्लवी चौधरी, डॉ. मनोज चौधरी उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ. सैम्युअल हैनिमन व डॉ. श्रीराम धर्माले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वरिष्ठ सदस्य डॉ. बाबूराव निंभोरकर व पूर्व लेडी विंग चेयर पर्सन डॉ. प्रिया मोहोल ने डॉ. सैम्युअल हैनिमन की जीवनी तथा पूर्वाध्यक्ष डॉ. आशीष धर्माले ने डॉ. श्रीराम धर्माले की जानकारी भी प्रकल्प प्रमुख डॉ. मनोज चौधरी ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्हें डॉ. अभिजीत रंगे ने सहयोग किया. विख्यात स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. नेहा विधले व डॉ. अनूप विधले ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. पश्चात डॉ. श्रीराम धर्माले स्मृति वैद्यकीय व सामाजिक सेवा में समर्पित वरिष्ठ होमियोपैथी तज्ञ डॉ. नंदकिशोर भूतडा को इस वर्ष का जीवनगौरव पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उनकी पत्नी, बेटा डॉ. सागर भूतडा, बेटी डॉ. सरिता सारडा, दामाद डॉ. कौस्तुभ सारडा उपस्थित थे. उनका भी इस अवसर पर सत्कार किया गया. साथ ही होनहार छात्रा मैथिली लोखंडे व नम्रता श्रीखंडे को भी सम्मानित किया गया. म्हाडा संगठना के नये सदस्य होने पर डॉ. नीलंबरी नीचल, डॉ. रोहिणी चोपडे, डॉ. सुनिता भाटिया, डॉ. अश्विनी उमप का भी पुष्पगुच्छ व सर्टीफिकेट देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गजानन राऊत, डॉ. अनिल खेरडे, डॉ. पुरूषोत्तम जावर, डॉ. राधेश्याम मालानी, डॉ. राजकुमार जयसवाल, डॉ. दिवाकर चाफले, डॉ. विकास निनावे, डॉ. सुभाष कास्त, डॉ. गुणवंत दहाने, डॉ. विवेक पिहुलकर, डॉ. शशांक दुबे, डॉ. एम. नईम, डॉ. बीएन राठी, डॉ. राजेंद्र करवा, डॉ. संजय कठलकर, डॉ. प्रताप ठोके, डॉ. तापड़िया, वरिष्ठ सदस्य डॉ. जिला. एस. सारदा, डॉ. डी. बी. निभोरकर, माई लेडी विंग डॉ. दीपाली कपूर, उपाध्यक्ष डॉ. स्वाति पडोले, डॉ. जयंत भोसले, डॉ. शीतल आचार्य, डॉ. मधुरा के. हेल, डॉ. स्नेहल वानखड़े, डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. हामिद अली, डॉ. कपिल वानखड़े, डॉ. स्नेहा और विक्की पिंजानी, डॉ. संदीप बुटे ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button