महाराष्ट्रवाशिम

श्री नृसिंह सरस्वती स्वामी का जन्मोत्सव प्रारंभ

45 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

* 13 फरवरी को शैलगमन यात्रा के साथ महोत्सव का समापन
कारंजा /दि. 3– भगवान दत्तात्रय प्रभु के दूसरे अवतार माने जानेवाले श्री नृसिंह सरस्वती स्वामी महाराज के 725 वे जन्मोत्सव का प्रारंभ स्थानीय गुरु मंदिर में बुधवार को कलश स्थापना से हुआ. 45 दिन चलनेवाले महोत्सव का 13 फरवरी को शैलगमन यात्रा से समापन होगा.
श्री नृसिंह सरस्वती स्वामी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. गुरु मंदिर में दर्शन के लिए भाविकों की भीड उमड रही है. जन्मोत्सव समारोह की पूर्व तैयारी व महोत्सव काल में विविध कार्यक्रम सफलतापूर्वक किए जाने के लिए श्री गुरु मंदिर संस्थान द्वारा उत्सव समिति का गठन किया गया है. महोत्सव के दौरान सतत 45 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश के नामांकित कलाकार अपनी सेवाएं श्री गुरु के चरण में अर्पण करेंगे.
बुधवार 1 जनवरी को कलश स्थापना, अखंड गुरुचरित्र पारायण, अखंड वीणा वादन प्रारंभ हुआ और दोपहर 12 बजे श्री का जन्मोत्सव मनाया गया. जन्मोत्सव समारोह के समापन के दिन 14 फरवरी को सुबह 7 बजे यज्ञ और 10 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति, दोपहर 12 बजे श्री की आरती और उसके बाद शाम 6 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. महाप्रसाद वितरण के पश्चात शैलगमन शोभायात्रा की शुरुआत होगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे गुरु मंदिर परिसर में जन्मोत्सव समारोह का समापन किया जाएगा.

Back to top button