अकोलामहाराष्ट्र

अकोला में ट्रक और दुपहिया के बीच विचित्र दुर्घटना

एक की मौत, सात घायल

अकोला /दि.14– अकोला जिले में दुर्घटना की घटनाओं में बढोत्तरी होती दिखाई दे रही है. ईट लेकर जाने वाले ट्रक ने दो दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उन पर उपचार जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरु की है. तेज रफ्तार से दौडने वाले वाहनों के कारण यह दुर्घटना होने का अनुमान है. यह दुर्घटना 12 अप्रैल को सुबह बार्शी टाकली महान रोड के रेडवा टी प्वॉईंट पर घटित हुई.
अकोला से महान की तरफ ईट लेकर जाने वाले एमएच-27/एच-9646 क्रमांक के ट्रक और महान की तरफ से बार्शीटाकली की तरफ जाने वाली दो मोटर साइकिल के बीच यह दुर्घटना हुई. ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक पेड से टकराकर पलटी हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. ईट लेकर जाने वाले ट्रक के नीचे कुछ लोग दब गये थे. ग्रामवासियों की सहायता से बचाव कार्य शुरु कर घायलों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अकोला के अस्पताल में भर्ती किया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button