बुलढाणामहाराष्ट्र

समृद्धि महामार्ग पर विचित्र दुर्घटना

डोणगांव /दि.22– समृद्धि महामार्ग पर डोणगांव के निकट चैनल नंबर 268, मुंबई कारिडोअर में 21 मार्च को तडके 3 बजे के दौरान एक विचित्र दुर्घटना हुई. एक दुर्घटना में जख्मी को सहायता करते समय तीसरे वाहन ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गये, इसमें से एक की हालत गंभीर है.
एमएच 21/बीएच-8299 क्रमांक के ट्रक की चालक शेख इसाब शेख बादशाह के ट्रक को पीछे से आने वाले ट्रक ने लेन बदलते समय टक्कर मार दी. नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई, ऐसा कहा जाता है. इस दुर्घटना में मीराज अहमद और उसका साथी अहमद अली गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि महामार्ग पुलिस, रैपीड एक्शन फोर्स व डोणगांव पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर सहायता शुरु की.

Back to top button