महाराष्ट्र

कई जिलों में भाजपा ने नियुक्त किए संपर्क मंत्री

जहां पालक मंत्री नहीं वहां

* बीजेपी का पॉलिटिकल गेम
मुुंबई / दि. 6– प्रदेश में सत्तारूढ भाजपा, सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजीत) के साथ मिलकर सरकार चला रही है. लेकिन राज्य के जिन जिलों में शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित)के पालकमंत्री हैं, उन जिलों में भाजपा ने संपर्क मंत्री नियुक्त किए है. यानी शिवसेना ( शिंदे) और राकांपा (अजीत) के पालक मंत्री वाले 17 जिलों पर भाजपा के संपर्क मंत्रियों की पैनी नजर रहेगी. भाजपा ने प्रदेश के कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढा को मुंबई शहर का संपर्क मंत्री नियुक्ति किया है. राज्य के वनमंत्री गणेश नाइक को ठाणे का संपर्क मंत्री बनाया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा मंत्री चंद्रशेखर वावनकुले ने इसकी घोषणा की. मंगलवार को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की चर्चगेट स्थित एसएनडीटी विश्वविद्यालय के पाटकर हॉल में कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस मौके पर बावनकुले ने कहा कि भाजपा के संपर्क मंत्रियों को हर महीने में दो बार अपने प्रभार वाले जिलाेंं का दौरा करना होगा. सरकार और पार्टी के संगठन में समन्वय बनाने के लिए संपर्क मंत्री बनाए गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यो को पूरा करने के लिए संपर्क मंत्री नियुक्त किए गये है. यदि जरूरत पडी तो संबंधित जिले के संपर्क मंत्री स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे.

महायुति में तीन दलों की सरकार होने के कारण जिस जिले में भाजपा अपना पालकमंत्री नहीं बना पाई है, उन जिले में भाजपा ने संपर्क मंत्री नियुक्त किए है. क्योंकि पालकमंत्री नहीं होने पर कई बार पार्टी के पदाधिकारी कहते है कि हम लोग कामकाज के लिए सबसे पहले किससे संपर्क करें. इसलिए भाजपा ने संपर्क मंत्री बनाए हैं.
– देेवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री
भाजपा ने महायुति सरकार और संगठन में समन्वय बनाए रखने के लिए 17 जिले में संपर्क मंत्री नियुक्त किए हैं. शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजीत) भी अपने दल के कार्यकर्ताओं को न्याय देने के लिए भाजपा के पालकमंत्री वाले जिलों में संपर्क मंत्री बना सकती है. इसमें भाजपा को कोई आपत्ति नहीं होगी.
– चंद्रशेखर बावनकुले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Back to top button