भाजपा 26.77 वोट प्राप्त कर राज्य में पहले नंबर पर
शिवसेना को 12.38, अजीत पवार गुट को 9 प्रतिशत वोट

* महायुति में तीन पार्टी मिलाकर 48.16 प्रतिशत वोट
* मविआ की तीन पार्टी मिलाकर 33.65 प्रतिशत वोट
* भाजपा उम्मीदवारों को 51.78 प्रतिशत वोट
मुंबई /दि.28– विधानसभा चुनाव में भाजपा कुल वोटों के 26.77 प्रतिशत वोट लेकर पहले नंबर पर है. शिंंदे सेना को 12.38 तथा अजीत पवार गुट को 9.01 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए है, यानी महायुति को कुल 48.16 वोट मिले. महाविकास आघाडी में कांग्रेस को 12.41, उध्दव सेना को 9.96 प्रतिशत तथा शरद पवार गुट को 11.28 यानी 33. 65 प्रतिशत वोट मिले. इस चुनाव में 6 करोड 45 लाख 12 हजार 508 मतदान हुआ. उसमें भाजप को 1 करोड 72 लाख 93 हजार 650 वोट मिले. शिंदे सेना को 79 लाख 96 हजार वोट, अजीत पवार गुट को 58 लाख 16 हजार 566 वोट मिले है. वोटो का प्रतिशत मिले वोट की तुलना कर
* महायुती में कैसा रहा किसका प्रदर्शन?
भाजपा
– भाजपा ने जो 149 जगह पर उम्मीदवार खडे किये. उसमें से भाजपा को मिले वोटों का प्रतिशत निकालने पर पार्टी के उम्मीदवार को औसतन 51.78 प्रतिशत वोट मिले. 132 उम्मीदवार चुनकर आए. अपने उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलना ही चाहिए. यह भाजपा का उद्देश्य था.
– भाजपा ने जिस जगह पर उम्मीदवारी की वहां पर मतदान होने पर 3 करोड 33 लाख 95 हजार 21 भाजपा के उम्मीदवारों को उसमें से 1 करोड 72 लाख 93 हजार 650 वोट मिले तथा उन्हें हुए मतदान के 51.78 प्रतिशत वोट मिले. जिस बूथ पर नियमानुसार अपना बडा मतदान तथा वहां पर 10 प्रतिशत वोट बढाने की रणनीति भाजपा की यंत्रणा ने चलाई.
शिंदेसेना
– शिंदे सेना ने 81 उम्मीदवार खडे किए. उसमें से 57 जीते, निर्वाचन क्षेत्रों में 1 करोड 75 लाख 9 हजार 534 मतदान हुआ. शिंदे सेना उम्मीदवार को उसमें से 79 लाख 96 हजार 930 वोट मिले.
– यानि इस 81 जगह पर हुए मतदान में उन्हें 45.67 प्रतिशत वोट मिले.
अजीत पवार गुट
– अजीत पवार गुट ने 59 जगह पर उम्मीदवारी की और जीती 41. इस 59 जगह पर मतदाताओं की संख्या थी 1 करोड 37 लाख 91 हजार 352.
– इस गुट के उम्मीदवारों को उसमें से 58 लाख 16 हजार 566 वोट मिले. यानी उन्हें 42.18 प्रतिशत वोट मिले.
* छोटी मित्रपार्टी को कितने वोट?
महायुती में छोटी मित्र दलों ने 5 जगह पर उम्मीदवारी की. वहां पर 12 लाख 90 हजार 22 वोट मिले और मित्रपार्टी को 6 लाख 74 हजार 229 वोट मिले. उसे मिलाकर महायुती को 3 करोड 17 लाख 81 हजार 375 वोट मिले. यह जगह मिलाकर राज्य में कुल महायुति को 49.20 प्रतिशत वोट मिले.
* आमने-सामने थे वहां कितने वोट मिले
महायुती में दोनों पार्टी को कुछ निर्वाचन क्षेत्र में आमने- सामने थी. यह ध्यान में रखकर महायुती के कुल 294 उम्मीदवार थे. उन्हें कुल 3 करोड 17 लाख 81 हजार 775 वोट मिले. यह प्रतिशत कुल मतदान का 49.20 प्रतिशत है. किंतु भाजपा, शिंदेसेना और अजीत पवार गुट मिलाकर 48.16 प्रतिशत वोट मिले.
* मविआ का प्रदर्शन कैसा रहा?
– कांग्रेस
101 जगह पर उम्मीदवारी की और वहां पर मतदान हुए 2 करोड 24 लाख 69 हजार 45, उसमें से कांग्रेस को 80 लाख 20 हजार 921 वोट मिले. कुल मतदान की तुलना करने पर कांग्रेस को 35. 70 प्रतिशत वोट मिले. 16 जगह पर जीत हासिल कर सकी .
– उध्दव सेना
उध्दव सेना ने 95 निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारी की. जिसमें 2 करोड 2 लाख 79 हजार 426. उसमें से उध्दवसेना के उम्मीदवारों को वोट मिले. 64 लाख 33 हजार 13. हुए मतदान की तुलना करने पर उन्हें 31. 72 प्रतिशत वोट मिले. 20 विधायक चुनकर आए.
– शरद पवार गुट
86 जगह पर उम्मीदवारी की और 10 लोग जीते. उनके इस 86 निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हुए. 2 करोड 5 लाख 2 हजार 149 उन्हें वोट मिले. 72 लाख 87 हजार 797. हुए मतदान की तुलना करने पर उन्हें 35.46 प्रतिशत वोट मिले.
* तीन पार्टियों को मिलाकर कितने वोट?
तीन पार्टी को मिलाकर 6 करोड 45 लाख 92 हजार 508 वोटों में से 2 करोड 17 लाख 41 हजार 731 वोट मिले. यह औसतन 33. 65 प्रतिशत है. तीन पार्टी मिलाकर 46 जगह हासिल हुई.
* मित्र पार्टी को कितने वोट?
– मविआ ने समाजवादी पार्टी के लिए दो (शिवाजीनगर मानखुर्द, भिवंडी पूर्व), शेकाप के लिए अलिबाग, माकप के लिए कलवण, डहाणू, भाकप के लिए शिरपुर की जगह छोडी थी.
– इन पार्टी के उम्मीदवारों को 4 लाख 84 हजार वोट मिले तब मविआ उम्मीदवार को 2 करोड 22 लाख 25 हजार 731 वोट मिले.
– राज्य के कुल मतदान का 34 प्रतिशत है. कांग्रेस, उध्दवसेना और शरद पवार गुट मिलाकर 33.65 प्रतिशत वोट मिले हैं.